भाजपा की चुनाव प्रबंधन की जिला कार्यशाला संपन्न

भाजपा की चुनाव प्रबंधन की जिला कार्यशाला संपन्न
X

चित्तौडगढ़़। आगमी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए पार्टी का चुनाव प्रबंधन अति महत्वपूर्ण होता है एवं चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी एवं पूर्ण तैयारी सकारात्मक परिणाम के लिए अति आवश्यक है। यह बात राजस्थान भाजपा वरिष्ठ विधायक जोगेश्वर गर्ग ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय एकदिवसीय चुनाव प्रबंधन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कहीं।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ विधायक जोगेश्वर गर्ग थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला प्रवासी के रूप में आए उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चुनाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला में जिला चुनाव प्रबंधन समिति एवं चित्तौडगढ़़ जिले की पांचो विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की गठित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता अपने दायित्व के बारे में पूर्ण जानकारी रखें एवं प्रत्येक अपेक्षित जानकारी का अध्ययन करके अपने कार्य को दक्षता से पूर्ण करें। चुनाव के समय विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं रहती है एवं जिसके जिम्मे में जो व्यवस्था है उसकी उसको जानकारी एवं कार्य विधि पता होना चाहिए। चुनाव में प्रबंधन अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है व्यवस्थित प्रबंधन करने वाले निश्चित तौर पर आशातीत परिणाम पाते है। गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रबंधन के माध्यम से संगठनात्मक काम करती है और चुनाव में भी विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को इसके लिए विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी जाती है। इस अवसर पर विशेष वक्ता मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव में छवि महत्वपूर्ण है तथा माहौल को अपने पक्ष में करना कार्यकर्ताओ की प्राथमिकता होना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मि_ू लाल जाट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव के समस्त प्रबंधन के लिए हमेशा तैयार है और वर्ष पर्यंत प्रत्येक कार्यकर्ता प्रबंधन के माध्यम से अपने-अपने बूथ को मजबूत कर रहे हैं। इसलिए चुनाव में भी प्रबंध समिति अपना दायित्व अच्छे से निभा पाएगी ।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री रघु शर्मा ने किया और आभार जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत ने प्रकट किया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, विधानसभा संयोजक बगदीराम धाकड़, लीलाधर जोशी, गणपत सुथार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, संभाग मीडिया सह प्रभारी सुधीर जैन मंचासीन थे। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के लिए गठित जिला चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, सुशील शर्मा, पारस जैन, कैलाश जाट, गणपत छीपा, पुष्कर माली, जिला मंत्री संजू लड्ढा, मुकेश गुर्जर, कर्नल सिंह कांकरवा, सी पी नामधराणी, मोर्चा अध्यक्ष सुरेश गाडरी, गोटू सुथार, वीणा दशोरा, प्रधान देवेंद्र कुंवर सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Story