मरजीवी में बीएमसी का शुभारम्भ

मरजीवी में बीएमसी का शुभारम्भ
X

चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति निम्बाहेडा के मरजीवी में नई एक हजार लीटर दूध क्षमता वाले बल्क मिल्क कुलर का उद्घाटन समारोह मरजीवी समिति मुख्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने, डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने, दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही एवं संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पशुपालन एवं दुग्ध दाता के घर बेटी का जन्म होने पर सरस लाडली योजना अंतर्गत 11-11 हजार रुपये के दो एफ.डी.आर. वितरित करने के साथ ही कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने की जानकारी दी। डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि कुट्टी मशीन का उपयोग करने से चारे की बचत होती हैं एवं दूध में बढ़ोतरी होती है। विशिष्ट अतिथि उप-प्रधान पंचायत समिति छोटीसादड़ी विक्रम आंजना ने अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने का और संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान करने के साथ ही संघ के हित में साथ खड़े रह कर संघ को आगे बढ़ाने के लिये एक जुट होने की बात कही। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गोपाल, डायरेक्टर भरत कुमार आंजना, सरपंच बाबु लाल धाकड, मण्डल अध्यक्ष जीवन आंजना, सरपंच प्रतिनिधि गणपत धोबी, जसराज, रमेश, प्रभु आंजना एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मांगी लाल लौहार ने किया।

 

Next Story