गरदाना में बीएमसी का शुभारम्भ

गरदाना में बीएमसी का शुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा भदेसर पंचायत समिति के गरदाना मंे बीएमसी का उद्घाटन समारोह महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ द्वारा विभिन्न योजना सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण आदि के बारे में व संघ सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी, अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया और दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ हम वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे हैं लेकिन आधुनिक युग में हमें पशुपालन में उत्तम नस्ल के जानवर पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन योजना पशुआहार बनाना, गाय के दूध का अलग प्लांट लगाना, पशुओं के क्रय पर निश्चित रुपए का अनुदान देना, आदि तथा महिला सशक्तिकरण की बात कही व दुग्ध उत्पादन संबंधित सभी कार्य महिलाओं के हाथ में देने का आग्रह किया। ब्लोक अध्यक्ष टेकचंद जाट ने सभी किसानों को डेयरी व्यवसाय से जुड़ने एवं संघ को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि गरदाना सरपंच प्रकाश, राशन डीलर संघ ज़िला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, डेयरी डायरेक्टर भरत आँजना, मदन जणवा, आसावरा मण्डल अध्यक्ष जसराज कुमावत, ज़िला परिषद सदस्य प्रकाश मेवदा, जीतमल, सरपंच उँकार, सरपंच हंसराज, रामेश्वर दास, चंपालाल, दिनेश पूरी, देवीलाल मेनारिया, सत्यनारायण संगेसरा, हरीश आँजना, राधेश्याम जणवा, नारायण, शंभु, प्रकाश जाट, शंभु सती, शंभु लौहार, सुनील शर्मा, डेयरी पी एण्ड आई अधिकारी देवकरण चौधरी, आर पी मुलसिन्ह भाटी, संतोष जणवा, लछीराम, ओमकार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन पृथ्वीराज लोठियाना ने किया।
 

Next Story