बीएमएस ने दिया प्रस्तावों का सौंपा ज्ञापन

बीएमएस ने दिया प्रस्तावों का सौंपा ज्ञापन
X


चित्तौड़गढ़। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आह्वान पर जिले वार दिये जा रहे ज्ञापन की श्रृंखला में बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर धरना प्रर्दशन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 4 प्रस्तावों का ज्ञापन दिया। जिला मंत्री सीताराम जाट ने बताया कि गत दिनों बिहार के पटना में बीएमएस के 20वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में सम्पन्न संगठित, असंगठित, ठेका श्रमिकों के हित में मांगों एवं प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया हो, ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति एवं न्यूनतम दूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय करने जैसे चार पारित किये गये प्रस्तावों के निराकरण की मांग की गई। इससे पूर्व दिये गये धरने की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मोनिका उपाध्याय ने की। धरने को वरिष्ठ कार्यकर्त्ता बलदेव मोड, सत्यनारायण माली, रतनलाल शर्मा, मनीष पुरी गोस्वामी, सागरमल टांक, कमलेश तिवारी एवं शिला पुरोहित ने सम्बोधित किया। जिला मंत्री जाट के नेतृत्व में नारे लगाते हुए लक्ष्मण सिंह, जोगेन्द्रसिंह हाडा, लक्ष्मीकान्त सुखवाल, प्रहलाद सिंह, सोहन शर्मा, भुवनेश सेन, तुलसीराम मेनारिया, राजमल शर्मा, विक्रम सिंह मीणा, अभय कुमार बोहरा, सुरेश गायरी, भैरूलाल सेन, लोकेश कुमावत, चेतन आमेटा, अनिल कुमार मेनारिया, शीला पुरोहित, मोनिका उपाध्याय, सम्पति कुमावत, नवीन शर्मा, कुलदीप छीपा, सुनील चेचाणी, सुमन जाट, उगामा योगी, कृष्णा सेन, रोहिताष जाट, पवन भट, विक्रम गवारिया, कालुलाल सेन, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह ने नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।
 

Next Story