सांबा में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

सांबा में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
X

सांबा। बीएसएफ ने बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगू चक पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घुसपैठिया भारतीय सीमा की ओर लगातार बढ़ रहा था। बीएसएफ के बार-बार रोकने के बाद भी वह नहीं रुका, जिसके बाद वहां पर तैनात बीएसएस के सतर्क जवानों ने उस पर गोलियां चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। शव अभी भी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पड़ा हुआ है।

जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों ने आज तड़के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए एक व्यक्ति को देखा। सैनिकों ने उसे चेतावनी दी लेकिन घुसपैठिया सीमा पर लगी बाड़ की ओर लगातार बढ़ता रहा। इस पर जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया। आगे की डिटेल का पता लगाया जा रहा है।

Next Story