बसपा ने जिले मे पॉचो विधानसभाओ से घोषित किए प्रत्याशी

बसपा ने जिले मे पॉचो विधानसभाओ से घोषित किए प्रत्याशी
X

चित्तौडगढ। बहुजन समाज पार्टी की राष्टीय अध्यक्षा मायावती के दिशा निर्देशानुसार भगवानसिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 47 उम्मीदवार घोषित किए जिसमें चित्तौडगढ की पॉचो विधानसभाओ सीटो पर अपना उम्मीदवार घोषित किया जिसमे पॉचो विधानसभाओं से क्रमशः चित्तौडगढ रामेश्वरलाल बैरवा, कपासन बालु नायक मोखमपुरा, निम्बाहेड़ा राधेश्याम मेघवाल, बडीसादडी भगवतीलाल रेगर, बेगूं औंकारसिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

Next Story