भाविप ने प्रांतीय दल का किया स्वागत

भाविप ने प्रांतीय दल का किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन की राष्ट्रीय कार्यशाला 20-21 मई को सवाई माधोपुर में आयोजित होगी, जिसमें भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रान्त के कार्यकर्ताओं का दल, राष्ट्रीय वाइस चेयरपर्सन सेवा डॉ जयराज आचार्य, रिजनल मंत्री संस्कार संजीव भारद्वाज, कमल जैन, गिरीश पानेरी, चंद्रकांत पालीवाल, बादशाह सिंह, गिरीश सोमपुरा, देवेन्द्र पण्डया मेवाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भाग लेने जा रहे हैं जिनका चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भारत विकास परिषद चित्तौड शाखा द्वारा अध्यक्ष नवीन वर्डिया, एन के जोशी, राजेश पगारिया, बृजेश मोदानी, केडी महन्त, प्रेमलता महन्त, अलका जैन ने रेल्वे स्टेशन पर प्रान्त के दल का अभिनंदन किया।
 

Next Story