भाविप की 67वीं साईकिल रैली सम्पन्न

भाविप की 67वीं साईकिल रैली सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद् द्वारा 67 वी साइकिल रैली को उपसचिव सीताराम मालीवाल द्वारा रविवार को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्री चौराहे से रवाना किया गया। रेली का संचालन प्रकल्प प्रभारी राकेश मंत्री द्वारा किया गया। रैली बस स्टैंड के पास से होकर सुभाष चौक, ओछड़ी गेट, गर्ल्स कॉलेज, मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज से नई पुलिया होते हुए चामटी खेड़ा चौराहा पर सम्पन्न हुई। समापन पर शांति लाल भराडिया ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन लगभग 5 किलोमीटर साइकिल चलाना चाहिए।
 

Next Story