रायपुर में बाबा रामदेव मेला 16 से, आने लगे झूले चकरी

रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाले विशाल बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ 16 सितंबर से प्रारम्भ होगा जो 20 सितंबर तक पांच दिवसीय मेला चलेगा । कोरोना काल के पश्चात व वर्तमान सरपंच इंजी. रामेश्वर लाल छीपा के कार्यकाल का पहला मेला लगने जा रहा है । मेले में अस्थाई प्लॉटिंग का कार्य जोरों से चलने लग गया है और डोलर चकरी झूले वाले आने लगे हैं । ग्राम विकास अधिकारी सचिन कुमार चौबे व मेला अध्यक्ष गणपत सिंह राणावत ने बताया कि मेले की अस्थाई प्लोटो की बिक्री 12 सितंबर से प्रारंभ कर दी जाएगी जिसमें पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से सभी को प्राथमिकता दी जाएगी व मेले में पीने के पानी व अन्य व्यवस्था निशुल्क रखी है व मेले में प्लॉटो की लाइनिग का कार्य पत्रवाहक जगदीश माली व गणेश कुमावत ने कार्य को गति जोरों से दे दी है।
