आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 4 पर गोद भराई की रस्म की

बिजौलिया (दीपक राठौर)आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 4 पर सरपंच पूजा चन्द्रवाल के मुख्य आतिथिय मे गोद भराई की रस्म की गई । गोद भराई में आंगनबाडी केन्द्र नं 4 के अन्तर्गत आने वाले समस्त वार्डो की गर्भवती धात्रीओं को आमंत्रित किया गया है और गोद भराई की रस्म सरपंच द्वारा कराई गई । इस अवसर पर सरपंच द्वारा मास्क वितरण किये गये और कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये गये तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोष्टिक आहार, हरी सब्जी और फल खाने की सलाह दी गई। छः माह से 5 वर्ष के बच्चो की माताएँ भी उपस्थित रही और केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले वार्डो की समस्त महिलाए भी उपस्थित रही । गोंद भराई के बाद समस्त गर्भवती धात्री को पेाषाहार भी वितरण किया गया और साथ ही छः माह से 5 वर्ष के बच्चों को पेाषाहार वितरण किया गया । इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता कल्याण देवी राजोरा, सहायिका कलावती पाराशर, आशासहयोगिनी नफिशा पंचायत सहायक इन्द्रा सेन उपस्थित रही।
