आफत बना खराब मौसम, आईजीआई एयरपोर्ट से कई उड़ानों को किया गया डायवर्ट
X
By - Bhilwara Halchal |20 March 2023 5:26 PM GMT
तेज हवा और खराब मौसम की वजह से सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित है। दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है। खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है। इनमें से सात को जयपुर और तीन को लखनऊ में डायवर्ट किया गया।
बारिश व ठंडी हवा से 5 डिग्री गिरा पारा
दिल्ली-एनसीआर में बारिश व ठंडी हवा से अधिकतम तापमान 32 से गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है। इस कारण सुबह-शाम की ठंड लौट आई है। तापमान में हुई गिरावट ने एक बार फिर से लोगों को गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम का ऐसा मिजाज अभी 25 मार्च तक बना रहेगा। पूरे सप्ताह बादल छाए रहने व 24 मार्च को एक बारिश होने की संभावना है। उसके बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।
Next Story