भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, लगा लंबा जाम; 10 हजार श्रद्धालु फंसे

भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, लगा लंबा जाम; 10 हजार श्रद्धालु फंसे
X

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। हेलंग के पास चट्टान गिरने से बद्रीनाथ जाने वाली सड़क बंद हो गई है। बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ में इस समय मौसम खराब चल रहा है। इसी वजह से कुछ समय के लिए चार धाम यात्रा भी रोक दी गई है। वहीं यात्रियों से कहा जा रहा है कि जब तक हाईवे से मलबे को ना हटा दिया जाए, आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

आपको बता दें, केदारनाथ और बदरीनाथ में खराब मौसम की वजह से पुलिस की ओर से एहतियातन चारधाम यात्रा रोक दी गई है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी, चमोली में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मौसम ठीक होने और बदरीनाथ हाईवे से मलबा हटने के बाद यात्रियों को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। जगह-जगह करीब 10 हजार यात्री रोके गए हैं।

27 अप्रैल को खुले थे बदरीनाथ धाम के कपाट

मालूम हो 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए थे। उसके साथ ही चार धाम यात्रा भी शुरू कर दी गई थी। हर बार की तरह लाखों लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रेजिस्टर करवाया था। पहले से अनुमान था कि भक्तों की भारी भीड़ दिखने वाली है, लेकिन इस बार भारी भीड़ के साथ खराब मौसम ने प्रशासन की चुनौतियों को बढ़ा दिया है।

Next Story