नदी पर बना पुल पार करते बाइक समेत बहा परिवार, दो शव निकाले

नदी पर बना पुल पार करते बाइक समेत बहा परिवार, दो शव निकाले
X

मध्य प्रदेश में एक बार फिर सक्रीय हुए मानसून के चलते कई जिलों में तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है। आलम ये है कि, भारी बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही भी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सूबे के मंडला जिले से, जहां नदी उफान पर चलने के बावजूद बाइक सवार का पुल पार करना उनके परिवार वालों के लिए जीवनभर का गम देकर चला गया है।

दरअसल, जिले के अंतर्गत आने वाले बीजाडांडी थाना इलाके के बिलनगरी गांव में बाइक सवार परिवार शुक्रवार रात को झामल नदी पर बना पुल पार करते समय, पुल के ऊपर से गुजर रहे पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि, बाइक पर परिवार के तीन सदस्य सवार थे, जो पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद बाइक समेत पुल पार करने लगे। पुल पर पानी का बहाव तेज होने और रात के अंधेरे के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी और बाइक सवार तीनों सदस्य नदी के तेज बहाव में बह गए। बाइक सवार तीन में से दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक सदस्य को पहले ही रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

  लापरवाही ले गई दो जानें

बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बीजाडांडी के बिलनगरी गांव में रहने वाले 48 वर्षीय किशन भवेदी पिता मान सिंह भवेदी, 42 वर्षीय सावित्री भवेदी पति किशन भवेदी और 22 वर्षीय बेटी भानती तेकाम शुक्रवार शाम झांड-फूंक के लिए चिखली गांव गए थे, जहां से रात करीब 8 बजे वो अपने घर के लिए लौट रहे थे। इस दौरान भभेरा से चरगांव मार्ग पर झामल नदी के पुल पर बहाव तेज होने के बावजूद किशन ने बाइक पुल पर डाल दी। लेकिन, पुल पार करते समय किशन, सावित्री और भानती तेकाम तेज बहाव में बह गए। सावित्री नदी के तेज बहाव में किनारे की ओर झाड़ी में फंस गई, जहां से लोगों ने उसे पकड़कर बचा लिया। लेकिन, पिता पुत्री नदी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए।

Next Story