बजाज लाने वाली है ये 350 सीसी वाली बाइक, रॉयल एनफील्ड को दगी टक्कर

बजाज लाने वाली है ये 350 सीसी वाली बाइक, रॉयल एनफील्ड को दगी टक्कर
X

भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड बजाज ऑटो  जल्द ही रॉयल एनफील्ड  को टक्कर देने के लिए देश में एक 350cc बाइक ला सकती है. इसके लिए कंपनी यूनाइटेड किंगडम के ट्रायम्फ मोटरसाइकिल  साथ साझेदारी की है. फिलहाल इस मोटरसाइकिल को तैयार किया जा रहा है. कंपनी ने अभी इसके नाम की घोषणा नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह बाइक इस साल त्योहारी सीजन में भारत में पेश की जा सकती है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों ही कंपनियां एक-एक मॉडल पर कार्य कर रही हैं, जो बजाज स्क्रैंबलर और ट्रायम्फ रोडस्टर के स्टाइल पर बनाए जा सकते हैं. स्पाई शॉट्स में स्पेशल स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ रोडस्टर मोटरसाइकिल की जानकारी मिली है. भारतीय बाजार में आने के बाद बजाज और ट्रायम्फ द्वारा साझा तौर पर तैयार यह बाइक 300 सीसी के सेगमेंट रॉयल एनफील्ड, होंडा मोटरसाइकिल, Yezdi और KTM जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी. 

बेहद शानदार डिजाइन में होगी बाइक

दोनों ही आने वाली बाइक्स को ट्यूबलर स्टील फ्रेम के आधार पर तैयार किए जाने की उम्मीद है. फीचर्स को बात करें तो इन बाइक्स में राउंड फ्यूल टैंक के साथ राउंड हेडलैम्प्स, रियर मोनोशॉक, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रीयर व्हील मिल सकता है. रोडस्टर में सिंगल-सीट डिजाइन और स्क्रैम्बलर में स्प्लिट सीट सेट-अप देखे जानें की संभावना है. 

इंजन होगा शाक्तिशाली 

टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें एक बड़े रेडिएटर के साथ सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व डीओएचसी इंजन मिलने की उम्मीद है. साथ ही स्क्रैंबलर में ट्विन स्टैक एग्जॉस्ट यूनिट दिखा देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुताबिक, इन दोनों ही बाइक्स का निर्माण देश में बजाज ऑटो के प्लांट में किया जाएगा और यहीं से इसको अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

Next Story