बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन
X

भीलवाड़ा(हलचल)।आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भीलवाड़ा से जगदीश बाबूलाल का सानिध्य रहा साथ ही प्रधान के प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौड़ सरपंच संपत माली उपसरपंच देवी लाल माली भी कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के वक्ता के रूप में राजेश संचालन किया शंभू लाल देराश्री ने संगठन की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया दीपंकर पारीक विश्व हिंदू परिषद मंत्री ने बताया की दशहरा का महत्व वह शस्त्र पूजन कब से किया जा रहा है साथ ही बजरंग दल के प्रमुख संयोजक सांवर लाल साहू ने संगठन की विशेष योजनाओं का अवलोकन करवाया कई संख्या में बजरंगी वहा मौजूद रहे इसमें किशन रतन अश्विनी
नीरज दाधीच (लपिया) शशि बाबूलाल सूरज युवराज हर्ष आचार्य महावीर दीपक बाबू बजरंगी_किशन_ हिंदू और कहीं संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।7

Next Story