बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करवाया बछड़े का इलाज

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने करवाया बछड़े का इलाज
X

निम्बाहेड़ा। धनोरा ग्राम में बुधवार को एक गाय के ब‘चे के गंभीर अवस्था में होने की सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सक के सहायता से उपचार कर बछड़े की जान बचाई। जानकारी के अनुसार बछड़े की हालत गंभीर होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सक ममता मीणा से बछड़े का उपचार करवाकर बछड़े की जान बचाई। इस कार्य में बजरंग दल के देवीलाल बंजारा, लोकेश जाट, देवेंद्र रेगर, जसवंत भील, श्रवण बंजारा, करण सालवी, देवीलाल भील, बबलू सिंह, नेपाल सिंह, देवेंद्र बंजारा, दीपक आमेटा, भाविक आमेटा, विनोद, धर्मराज गायरी, पूरु लाल, तरुण, लक्की आदि ने सहयोग किया।

Next Story