मैना की हत्या का राज नहीं खुलने के विरोध में बनेडा फिर बंद

मैना की हत्या का राज नहीं खुलने के विरोध में बनेडा फिर बंद
X

बनेड़ा -(  सीपी शर्मा) उपखण्ड मुख्यालय स्थित तेली मौहल्ला क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के आत्महत्या मामले को हत्या बताते हुए इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कि गई जांच में  कोई नतीजा नहीं निकलने से कस्बा वासियों द्वारा बुधवार को तीसरी बार बाजार बंद रखे है थाने पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे 

       ग्रामीण का कहना है कि मैना हत्याकांड मामले को पच्चीस दिन बित जाने के बाद भी अब तक पुलिस हत्या के आरोपियों के बारे में कोई खुलासा नहीं कर सकी है जिसके कारण समाज के साथ ही सर्व समाज में आक्रोश का माहौल बना हुआ है इसके मद्देनजर बुधवार को सर्व समाज द्वारा अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखकर जुलूस के रूप में रवाना हो कर थाने पर पहुंच कर के थाने का घेराव करेंगे । कस्बे के बाजार सुबह से बंद है।

Next Story