शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में बनेड़ा के बाजार बंद

शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में बनेड़ा के बाजार बंद
X

शाहपुरा (पेसवानी)

बनेड़ा उपखंड बचाओ  संघर्ष समिति के तत्वाधान में बनेड़ा उपखंड को शाहपुरा जिले में जोडने के विरोध में बनेडा,रायला के  समस्त ग्रामवासियों, उपखंड वासियों के द्वारा 26 मई 2023 को संपूर्ण बनेड़ा बंद किया गयाl संघर्ष समिति के आह्वान पर संपूर्ण उपखंड के ग्राम वासियों, व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपने प्रतिष्ठान एवं व्यवसायिक कार्य बंद रखकर सुबह 9 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण मंदिर के यहां एकत्रित हुए । अब बस स्टैंड से रेली के रूप  में उपखंड कार्यालय पहुंचकर शाहपुरा की विशेषाधिकारी आईएएस डॉ.मंजू को विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगाl 

Next Story