बांग्लादेश ने 11 साल का सूखा किया खत्म, भारत के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत
एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर-4 मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार झेलनी पड़ी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 266 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारत 259 रन पर सिमट गई।
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने दमदार शतक जड़ा। उन्होंने वनडे में अपनी 5वीं सेंचुरी ठोकी, लेकिन गिल की तूफानी पारी बेकार गई और भारत को हार का सामना करना पड़ा।
पावरप्ले में भारत ने गंवाए दो विकेट
बांग्लादेश टीम से मिले 266 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया। कप्तान रोहित पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। बांग्लादेश के डेब्यूटेंट तंजीम हसन ने उन्हें आउट किया। इसके बाद तीसरे ओवर में तंजीम ने तिलक वर्मा को 5 रन के स्कोर पर बोल्ड किया।
IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपने 11 साल के सूखे को किया खत्म
बता दें कि बांग्लादेश ने भारत को हराकर 11 साल के अपने सूखे को खत्म किया। वनडे में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को साल 2012 में 5 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद एशिया कप 2023 में भारत को 6 रन से हराकर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत मिली। बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले 4 वनडे में भारत के खिलाफ 3 मैचों में जीत हासिल की
IND vs BAN: Shubman Gill ने जड़ा तूफानी शतक
दरअसल, भारतीय टीम के शुरुआती विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। इन दोनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी को शेख मेहदी हसन ने तोड़ा और राहुल को आउट किया। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा और टीम को एक मजबूती दिलाई। गिल 121 रन बनाकर आउट हुए।