चित्तौड़गढ़ में तैयार होगे बास्केटबॉल के खिलाड़ी, खेलो इंडिया योजना के तहत बास्केटबॉल सेंटर स्वीकृत
चित्तौड़गढ़। खेलो इंडिया योजना के तहत राजस्थान के हर जिले में एक खेल सेन्टर खोला जायेगा। इसी क्रम में इस योजना के तहत चित्तौड़गढ़ में बास्केटबॉल का सेंटर स्वीकृत किया गया ।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बास्केटबॉल के प्रति खिलाड़ियों के रुझान को देखते हुए राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत की अभिशंषा पर सेन्टर खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाये गये थे, जिस पर बास्केटबॉल खेल सेन्टर स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में स्थानीय बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया हैं, उन्हें उचित रूप से प्रशिक्षण देने व खेल सुविधाओं का विस्तार करने हेतु बास्केटबॉल सेंटर की अभिशंषा की गई थी। जिले में डी. एम.एफ.टी (DMFT) मद से स्वीकृत 106 खेल स्टेडियमों मे भी कई जगहों पर बास्केटबॉल कोर्ट अनिवार्य रूप से बनाये जा रहे है। इनकी वित्तीय व तकनीकी स्वीकृतिया जारी कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में बनाये जा रहे है।
जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने बताया की बास्केटबॉल खेल सेन्टर के लिए 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 15 बालक एवं 15 बालिकाओं का चयन किया जाएगा | चयनित 30 खिलाड़ियों को खेल उपकरण अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। सेन्टर के लिए बालक एवं बालिकाओं की चयन ट्रायल आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में ब्रेट्री टेस्ट एवं सायं कालीन सत्र में खेल कौशल का टेस्ट लिया गया । इस चयन ट्रायल में कुल 40 बालक एवं 30 बालिकाओं ने भाग लिया। चयन ट्रायल बास्केटबॉल प्रशिक्षक बिंदु जोशी एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुसार लिया गया।