भोई समाज की प्रतियोगिता में बस्सी टीम रही विजेता

भोई समाज की प्रतियोगिता में बस्सी टीम रही विजेता
X


चित्तौड़गढ़। भोई समाज की द्वितीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ घोसुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अभिमन्यु सिंह जाड़ावत व विशिष्ट अतिथि ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट व अध्यक्षता संरपंच दिनेश भोई रहे। टूर्नामेंट ंमे 6 टीमे का आमने सामने ग्रुप अ के मैच पूरे किए गए जिसमें बस्सी टीम विजेता रही। कार्यक्रम में रतनलाल भोई, पार्षद बालकिशन भोई, रतन, पार्षद रेशमा कहार, घीसुलाल भोई, लालुराम भोई, रमेशचन्द्र, भेरूलाल, भगवान, शंभु, नारायण, शंभुलाल मीणा, ललित खटिक, नरेन्द्र सोनी, गणेश सहित भोईखेङा, बस्सी, गिलुंङ, घोसुंङा, चामटीखेङा, पंचदेवला, पीपलीपाल से खिलाङी व समाज बंधु उपस्थित रहे।

Next Story