इंजिन चोरी कर बैच दिया, तीन गिरफ्तार, अब खरीदार की तलाश

इंजिन चोरी कर बैच दिया, तीन गिरफ्तार, अब खरीदार की तलाश

भीलवाड़ा हलचल। एक खेत से इंजिन चोरी कर बैच देने के आरोप में करेड़ा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया। पुलिस को अब इंजिन के खरीदार की तलाश है।
करेड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने हलचल को बताया कि दहीमथा निवासी रोहिताश सिंह के खेत से 27 मई को चोर इंजिन चुरा ले गये थे। इसे लेकर करेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच दीवान जगदीश प्रजापत के पास थी।
जांच अधिकारी ने इस मामले में करेड़ा निवासी जगदीश पुत्र संपत खटीक, दहीमथा निवासी लोभचंद पुत्र नगजी गुर्जर व रेह निवासी सज्जन पुत्र तुलसीराम बलाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने चोरी किया इंजिन बैचना कबूल कर लिया। इसके चलते पुलिस ने खरीदार को नामजद करते हुये पकड़े गये आरोपितों को न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि चोरी का इंजिन खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर इंजिन की बरामदगी की जायेगी।

Read MoreRead Less
Next Story