रहें सावधान! साइबर ठगों के नए खेल के बाद थाने और बैंक के चक्कर लगा रही युवती
साइबर ठगों के द्वारा समय-समय पर नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगाया जाता है। सामने आए ताजा मामले में पता लगा कि अब ठग नौकरी के नाम पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मेरठ से सामने आए केस में ठगों ने नौकरी के नाम पर एक युवती का आधार, पैन कार्ड समेत जरूरी कागजात ले लिए। इसके बाद जाली बैंक खाता खोलकर दो लाख रुपए का लोन भी ले लिया। वहीं जब किस्त नहीं देने पर बैंक का कर्मचारी घर पहुंचा तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका।
नौकरी के नाम पर युवती ने मेल पर भेजे थे कागजात
मामले को लेकर युवती ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित खुशबू चौधरी ने जानकारी दी कि उसके पास जुलाई 2022 में नौकरी के लिए एक फोन आया था। फोन करने वाले युवक ने उससे कागजात मेल पर मंगवाए। इसके बाद कोई जवाब नहीं आया। नौकरी को लेकर जब खुशबू ने युवक के नंबर पर दोबारा फोन किया तो कोई जानकारी ही नहीं मिली। दिसंबर 2022 में जब राजस्थान के कंकरखेड़ा थाने की पुलिस उसके घर पहुंची तो वह भी हैरान रह गई।
बैंक कर्मचारियों ने लोन के बारे में दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के एक बैंक में उसके नाम से खाता खुला है। ठगों ने उसी खाते में रुपए भी ट्रांसफर किए हैं। हालांकि खुशबू ने ऐसे किसी भी खाते की जानकारी से साफ इंकार कर दिया। वहीं इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उसे जानकारी दी कि खाते पर 2 लाख का लोन भी लिया गया है। इसकी किस्त न जमा होने पर ही उन्होंने खुशबू से संपर्क किया। यह सब जानकर खुशबू के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़िता ने मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं इस मामले में साइबर सेल के प्रभारी के द्वारा जानकारी दी गई कि ठगों ने ही खाता खुलवाया है। इसे बंद करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।