कार से निकल रहा हो काला धुआं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
अक्सर लोगों की लापरवाही के कारण इंजन को बड़ा नुकसान होता है। जिसकी जानकारी कार पहले ही देने लगती है। अगर आपकी कार से भी काला धुआं निकल रहा हो तो सावधान होना बेहतर होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन कारणों से ऐसा होता है।कब होती है परेशानी
किसी भी कार से काला धुआं आने की परेशानी तक शुरू होती है जब इंजन के सिलेंडर में हवा और ईंधन के मिश्रण के अनुपात में गड़बड़ी होने लगती है। ऐसा होने पर कार में सही तरह से ईंधन जल नहीं पाता और इस कारण काला धुआं निकलने लगता है। जब ऐसा होता है तो कार को ठीक करवाना बेहतर होता है।
डीजल कार में होती है परेशानी
काला धुआं छोड़ने की परेशानी ज्यादातर डीजल कार में आती है। आमतौर पर ऐसी समस्या नई कार में नहीं आती। कार पुरानी होने के बाद हम इसमें ज्यादा वजन के साथ सफर करते हैं या फिर सीमा से ज्यादा लोगों को बिठाकर सफर किया जाता है। इससे इंजन पर लोड पड़ने लगता है और कार से काला धुआं निकलने लगता है।
समय पर सर्विस है बेहतर
कार की सर्विस हमेशा तय समय पर करवानी चाहिए। ऐसा ना करने पर हमेशा नुकसान होता है। सर्विस देर से होने के कारण कार के इंजन पर लोड पड़ता है और इंजन की क्षमता कम होती जाती है। ऐसे में कार से काला धुआं निकलने लगता है।