अतिथि अनुदेशक के लिए 18 सितम्बर को रावतभाटा में हो उपस्थित
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2023 7:37 PM IST
चित्तौडग़ढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावतभाटा के अधीक्षक (अंकुर कुमार) ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावतभाटा में वर्ष 2023-24 में छात्रो को सैद्धान्तिक व प्रोयोगिक प्रशिक्षण देने हेतु अतिथि अनुदेशको के वेल्डर व्यवसाय (1 पद) व इलेक्ट्रोनिक मेकेनिक (1 पद) के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनें बायोडेटा व मूल दस्तावेज के साथ 18 सितम्बर को संस्थान में प्रात: 10:30 बजे उपस्थित होवें।
Next Story