महेंद्रगढ़ में बीट कांस्टेबल ने करवाएं मुख्य मार्ग बंद लोगों की आवाजाही रोकने का पुलिस का अनुठा प्रयास

गंगापुर (सुरेश शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम महेंद्रगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने गांव के प्रमुख मार्ग को बैरिकेटिंग लगाकर बंद करवा दिया ताकि बेवजह घूमने वाले लोगों का आवागमन बंद हो सके। वही कोरोना संक्रमित लोगों के मोहल्लों व गलियों में लोग बेवजह प्रवेश नहीं करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। महेंद्रगढ़ बीट प्रभारी निरंजन ने बताया कि थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा के निर्देश पर महेंद्रगढ़ गांव में कोरोना संक्रमण के कहर के चलते लगातार दुपहिया वाहनों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही थी, जिसके कारण महेंद्रगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर गांव में जाने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया। वही गांव के दूसरे मार्ग पर पेड़ की शाखा को सड़क पर डालकर दो पहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। गांव की गलियों को बंद नहीं किया गया ताकि गांव के लोग अपने मवेशियों को खेत तक ले जा सके, दो पहिया वाहन चालकों के लगातार आने जाने के क्रम को देखते हुए मुख्य गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया। महेंद्रगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों के मोहल्लों में अनावश्यक प्रवेश को भी बंद किया गया, ताकि संक्रमण और ना बढ़ सके। लगातार महेंद्रगढ़ गांव मै पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दे रही है। लगातार गलियों में गश्त की जा रही है। महेंद्रगढ़ में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ते ही पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसका असर अब गांव दिखाई देने लगा, महेंद्रगढ़ गांव में कोरोना संक्रमण कम होने लगा, गांव में बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ पुलिस ने कड़ाई से कार्रवाई की, कई वाहन जप्त किए, कई लोगों के चालान बनाए, लगातार पुलिस की महेंद्रगढ़ गांव में गस्त के कारण लोग अपने घरों में रहे हैं, जिसके कारण अब गांव में कोरोना संक्रमण कम होने लगा। लगातार कारोई पुलिस की टीम द्वारा गांव में की जा रही मॉनिटरिंग सेे गांव क लोग घरों से बाहर नहीं निकले और गांव में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है।