महाकालेश्वर मंदिर पर गणेशोत्सव के अंतर्गत हुआ सुंदर कांड पाठ
निम्बाहेड़ा। नगर में इन दिनों दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। नगर के वार्ड नं 4 स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर भी दस दिवसीय गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
विमल कोठारी ने बताया कि वार्ड नं 4 में गणेशोत्सव के अंतर्गत सुन्दर कांड के पाठ का वाचन किया गया, वहीं कॉलोनीवासियों के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस आयोजन को लेकर भंवरलाल सिंघवी, शौकीन चपलोत, राजेंद्र सोमानी, चंद्रप्रकाश साखाला, सुरेश सिंघवी, राजेंद्र सिंघवी, श्रीराम मीणा, विक्रम राठौड़, जितेंद्र सिंघवी, दीपक टेलर, आशीष सिंघवी, दीपक डोसी, कमल आंजना, संजय शर्मा, विनोद टेलर, मुकेश सुथार, संजय तिवारी, विपिन सेन, भगवती सुथार, ओमप्रकाश शर्मा, नारायण शर्मा, दिलीप गौड़, नितेश शर्मा, विवेक तंबोली, ललित सिंह, रणवीर सिंह, यशवंत कुमावत, नरेश बंबोरिया, दिनेश शर्मा सहित कॉलोनीवासी कार्यक्रमों के आयोजनों में जुटे हुए हैं।