कोटड़ी में भाजपा विधायक और प्रधान के सड़क मार्ग के लोकार्पण से पहले पुलिस ने लोकार्पण पट्टिका को किया जप्त

कोटड़ी में भाजपा विधायक और प्रधान के सड़क मार्ग के लोकार्पण से पहले पुलिस ने लोकार्पण पट्टिका को किया जप्त
X

 पारोली BABLU .  कोटड़ी कस्बे में सोमवार देर शाम को  विधायक गोपीचंद मीणा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर,प्रधान करण सिंह, उप प्रधान कैलाश सुथार, सरपंच कांता देवी डीडवानिया और पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया  सहित भाजपा जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में कोटडी मंशा सड़क मार्ग का लोकार्पण, सेन समाज छात्रावास भवन का लोकार्पण, श्मशान घाट लोकार्पण, विश्रांति गृह घायलों का खेड़ा का शिलान्यास, दशहरा मैदान में चार दिवारी  लोकार्पण सहित कहीं अन्य  विकास कार्यों का लोकार्पण और  शिलान्यास किया गया।इसी बीच जहाजपुर रोड़ पर देर शाम को उदघाटन से पहले ही पुलिस और प्रसाशन की संयुक्त कार्रवाईके तहत  कोटडी जहाजपुर सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट लोकार्पण को लेकर लगाई गई पट्टिका को  पुलिस ने जाब्ते की मौजूदगी में उखाड़कर जप्ती की कार्यवाही की है। एकाएक  पुलिस और प्रशासन की  हुई संयुक्त कार्रवाई से भाजपाईयों  में निराशा छा गई।थाना अधिकारी खिवराज गुर्जर और   नायब तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर के नेतृत्व में  भाजपा नेताओं के उद्घाटन से पहले एन वक्त पर लोकार्पण पट्टीका हटवाए जाने की  एकाएक हुई कार्यवाही से क्षेत्र के  मे खासी चर्चा  रही ।थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि प्रसाशन के आदेश पर जहाजपुर कोटडी सड़क मार्ग की लोकार्पण पट्टीका हटाए जाने की कार्रवाई की है। लोकार्पण हेतु ग्राम पंचायत कोटडी द्वारा उद्घाटन पट्टिका लगाए जाने और लोकार्पण से ऐन वक्त पहले पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में लोकार्पण पट्टिका को उखाड़कर जब्ती की कार्रवाई  से  एकाएक फिर कोटडी- जहाजपुर  की राजनीति में उबाल आ गया है। उधर लोकार्पण पट्टीका हटाए जाने के मामले को लेकर हुई कार्रवाई को भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने राजनीतिक द्वेषता पूर्वक की गई कार्रवाई बताया है।

विधायक मीणा का कहना है कि विधिवत  तरीकों से हमने 9 विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए है 10 वा लोकार्पण कार्य किया जाना था लेकिन पुलिस और प्रशासन ने सड़क मार्ग के लोकार्पण से पहले लोकार्पण पट्टीका को हटाकर जप्ती की कार्रवाई की गई जो गलत है।

लोकार्पण पट्टीका हटाये जाने के मामले को लेकर आक्रोशित भाजपा नेताओं ने विधायक गोपीचंद मीणा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर और प्रधान करण सिंह, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया की मौजूदगी में देर रात को पुलिस थाने कोटडी  पहुंचे तथा थाना अधिकारी से किस आदेश के तहत कार्रवाई की इस मामले की जानकारी ली है।

Next Story