लक्ष्य के प्रति सचेत रहना ही सफलता की गारंटी - जिला कलक्टर

लक्ष्य के प्रति सचेत रहना ही सफलता की गारंटी - जिला कलक्टर
X

चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन इंदिरा गांधी प्रदर्शनी ऑडिटोरियम में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना थी।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने उपस्थिति बालिकाओं को संबोधित करते हुए लक्ष्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि कुछ भी लक्ष्य कठिन नहीं है यदि मन में ठान लिया जाए। विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना ने बालिकाओं से मोबाइल का सीमित एवं बुद्धिमत्ता के साथ प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी का उपयोग वहां तक ही सही है जहां तक उसका तार्किक रूप से प्रयोग हो।  
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समसा के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन में ब्लॉक स्तर पर आयोजित किशोरी मेले में प्रथम स्थान प्राप्त बालिकाएं एवं कक्षा 10 व 12 में कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास की श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं  को सम्मानित किया गया। इस दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि 250 बालिकाओं के पारितोषिक के रूप में टी-शर्ट एवं टोपी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन मुख्य जिला जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा के द्वारा ज्ञापित किया गया। 
Next Story