योग शिविर का लाभार्थी ले रहे भाग

योग शिविर का लाभार्थी ले रहे भाग
X


चितौड़गढ़। विशाल निशुल्क योग शिविर 10 जून से गणगौर गार्डन में प्रातः 5ः30 से 7 बजे तक चल रहा है, जिसमें 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के आसन प्राणायाम करवाए जा रहे हैं। संध्या काबरा व रतन काबरा ने बताया कि शिविर में कई बीमारियों के निदान के बारे में भी बताया जा रहा है। शिविर में योग गुरु सुरेश शर्मा द्वारा कमर दर्द, घुटने का दर्द, शुगर, मोटापा, माइग्रेन, सर्वाइकल आदि बीमारियों को योग व एक्यूप्रेशर पॉइंट के द्वारा उपचार बताया जा रहा है। काफी संख्या में योगी भाई बहन इसका लाभ ले रहे हैं। शिविर में दुर्ग, गांधीनगर, कैलाश नगर से आदि कई जगह से योग साधक भाग ले रहे हैं। योग शिविर में विशेष तौर से योग शिक्षक मेवालाल खोईवाल, योग शिक्षिका अनुसूया कंवर चुंडावत व प्रतिभा भारद्वाज भी भाग लेकर योगी भाई बहनों को सिखा रही है। शिविर में गार्डन के संचालक दिनेश काबरा पूर्ण सहयोग कर रहे है।  शिविर में राधा कृष्ण पार्क के सभी योग साधक भाग लेकर लाभ प्राप्त कर रहे है। 
 

Next Story