शिविर मंे लाभार्थियों को किया लाभांवित
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को अधिक से अधिक पंजीयन कर सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में सरपंच कंकू देवी रैगर, जितेंद्र रैगर एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जाड़ावत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभांवित किया गया है। शिविर में उपस्थित एसडीएम रामचंद्र खटीक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए लाभ का जरिया बन गई हैं जिसमे सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप के अलावा प्रशासन गांव के संग अभियान के कार्यों से आमजन को लाभान्वित कर रहे है। शिविर में विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार विपिन चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, दिनेश सोनी, देवीलाल धाकड,़ संजय राव सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।