राजस्थान दिवस पर लाभार्थी उत्सव का होगा आयोजन
X
By - Bhilwara Halchal |29 March 2023 1:00 PM GMT
चित्तौड़गढ़। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह लाभार्थी उत्सव का आयोजन गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेंद्र सिंह जाड़ावत करेंगे। इसमें जिला स्तर पर 1000 लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री महोदय के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग व संवाद आयोजित किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने बैठक लेकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डॉ रामकेश गुर्जर, सीएमएचओ, टी. आर. कण्डारा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, डॉ मुनेश बैरवा, डीपीसी-चिरंजीवी, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी) उपस्थित रहें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने बैठक लेकर इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डॉ रामकेश गुर्जर, सीएमएचओ, टी. आर. कण्डारा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, डॉ मुनेश बैरवा, डीपीसी-चिरंजीवी, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी) उपस्थित रहें।
Next Story