करवाचौथ पर पत्नी के साथ घूमने के लिए बेस्ट प्लेस दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएंगे

करवाचौथ पर आप अपनी पत्नी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर के पास ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस हैं जहां आप सिर्फ 2 घंटे में एक अच्छा दिन स्पेंड कर सकते हैं.

Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर अगर कुछ नया करना चाहते हैं तो अपनी पत्नी को कहीं घुमाने ले जाएं. दिल्ली से 2-3 घंटे की दूरी पर कई टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां आप घूमने जा सकते हैं. इससे आपका दिन का भी पता नहीं चलेगा और इंजॉय भी कर पाएंगे.

गुड़गांव से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है नीमराणा फोर्ट. यहां आप 1 दिन स्पेंड कर सकते हैं. नीमराणा में कई एक्टिविटी होती है और यहां का खाना भी बहुत टेस्टी होता है.

आप चाहें तो 2 घंटे में प्यार की निशानी ताजमहल देखने आगरा जा सकते हैं. यहां ताजमहल, लाल किला और फतेहपुर सीकरी घूमकर आ सकते है.

आप चाहें तो 1 दिन के लिए जयपुर जाने का भी प्लान कर सकते हैं. यहां चांद का दीदार करने के बाद राजस्थानी जायका का मजा लें. यहां के एतिहासिक किले देखने लायक हैं.

सिर्फ 2 घंटे की ट्रिप करनी है तो मथुरा-वृंदावन से अच्छी जगह कोई और नहीं है. इस धार्मिक नगरी में आपको अपार शांति और प्रेम मिलेगा.

आप चाहें तो 4 घंटे की ड्राइव करके ऋषिकेश में 1 दिन बिताकर आ सकते हैं. इससे आपका मूड भी हैप्पी हो जाएगा और करवाचौथ भी यागदार बन जाएगा.
