सरकारी योजना का लाभ ले रहे ऐसे लोग सावधान, राशन कार्ड से हटाए जाएंगे नाम; तैयारियां शुरू होगा सत्यापन
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पात्र गृहस्थी योजना से जुड़े राशनकार्ड विभाग के रडार पर है। इन राशन कार्डों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अपात्रों को योजना से बाहर किया जाएगा। शासन के आदेश के बाद आपूर्ति विभाग हरकत में आ गया है।जिले में पात्र गृहस्थी योजना से 222077 परिवार जुडे हुए हैं। इन परिवारों के 1004702 लोगों को शासन से निशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इनमें से तमाम परिवार ऐसे हैं, जिनके बुजुर्ग सदस्योंं की मृत्यु हो जाने या फिर परिवार की बेटी की शादी हो जाने के बाद भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटाया गया है। इनके हिस्से का राशन लिया जा रहा है।
इससे ऐसे तमाम परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन्हें राशन की आवश्यकता है। लेकिन लक्ष्य निर्धारित होने से वे योजना में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। शासन ने ऐसे लोगों के नाम को सूची से हटाने के लिए अब घर-घर जाकर सर्वे अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड के आधार पर टीमों का गठन किया जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के आधार पर टीमों को लगाया जाएगा।