पुरानी पेंशन की घोषणा परे बिजली कार्मिकों ने जताया हर्ष
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बिजली कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्याओं में से एक पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा पर बिजली कर्मचारियों ने संयुक्त एकता मंच के बैनर तले कलेक्ट्रेट चैराहे पर सैकड़ो की तादात में एकत्रित होकर आतिशबाजी व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। संयुक्त एकता मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री द्वारा न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ विभागों में सीपीएफ स्कीम लागू होने के कारण ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने में कुछ तकनीकी परेशानियां आ रही थी और मुख्यमंत्री ने कार्मिकों की भावनाओं को समझते हुए इस पर गहनता से अध्ययन कर इस बजट में बिजली कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा की, जिससे बिजली कर्मचारियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल बन गया है। जिसके लिये विमल चंद जैन द्वारा मुख्यमंत्री व राजस्थान राज्य धरोहरण प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त किया। संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी चेतन प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस कार्य में हजारों बिजली कर्मचारी सेवा करते हुए शहीद भी हुए हैं, पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होने से अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा था लेकिन शुक्रवार को जारी बजट में बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने से समस्त विद्युत कर्मियों ने राहत की सांस ली। नरेश चावला ने कहा कि बजट ऊर्जा क्षेत्र में व साथ ही संपूर्ण राजस्थान के सर्वांगीण विकास को प्रदर्शित करता है व बिजली कर्मियों के लिए यह बजट अविस्मरणीय रहेगा।