सहकारिता मंत्री आंजना के भागीरथी प्रयास लगातार ला रहे रंग, क्षेत्र पर हो रही सौगातो की बरसात
निम्बाहेड़ा सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे को थीम पर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपने द्वारा दिए गए नारे को शब्दशः साकार करने में जी जान से जुटे हुए है। आंजना के इन्ही भागीरथी प्रयासों का परिमाण है की क्षेत्र पर लगातार सौगातो की बारिश जारी है एवं पूर्व में को गई घोषणाओं सहित जनहित की योजनाएं जमीन पर उतर रही है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
मंत्री आंजना के भागीरथी प्रयासों का ही परिमाण है की निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र की बरसों पुरानी मांगे लगातार पूरी हो रही है, जिसमे क्षेत्र के आधारभूत विकास को मजबूत करते हुए नीत नई सुख सुविधाएं विकसित होने के साथ साथ क्षेत्र में मजबूत होती शैक्षणिक व्यवस्था भी अहम है। ज्ञातव्य हो की गत वर्ष जिले में ग्रामीण ओलंपिक के समापन समारोह में निम्बाहेड़ा पधारे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने खुले मंच से क्षेत्र की शैक्षणिक एवं आधारभूत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ 4 लेन मार्ग की स्वीकृति जारी करने सहित राजकीय नर्सिंग कॉलेज, राजकीय ITI सहित राजकीय महाविद्यालय में MCom विषय खोलने की मांग की थी जिन्हें मुख्यमंत्री ने हाथो हाथ स्वीकार भी किया था। मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्री आंजना द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को कुछ ही दिनों बाद सैद्धांतिक एवं प्रशासनिक स्वीकृति देना शुरू कर दिया था इसी का परिमाण है की निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ मार्ग को 4 लेन में परिवर्तित करने के लिए बजट 2023-24 में मुख्यमंत्री द्वारा 150 करोड़ रु की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी, साथ ही पिछले सत्र में ही राजकीय महाविद्यालय में MCom विषय शुरू हो चुका था। इसी क्रम में 2 दिन पूर्व ही राजकीय नर्सिंग कॉलेज को भी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, इसी बीच राजकीय ITI की स्वीकृति के रूप में क्षेत्र के युवाओं के लिए एक और खुशखबरी आई है।
विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति ने अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निम्बाहेड़ा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(ITI) की स्थापना को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है जिससे निम्बाहेड़ा में राजकीय ITI स्थापित होने का मार्ग पूर्णतया प्रशस्त हो गया है। नव स्थापित राजकीय ITI में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट(COPA), मेकेनिक(मोटर व्हीकल), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, सोलर टेक्नीशियन(इलेक्ट्रिकल) जैसे 8 ट्रेड संचालित किए जायेंगे, प्रत्येक ट्रेड में 2-2 संकाय संचालित किए जायेंगे।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विशेष नजर निम्बाहेड़ा पर रही है एवं समय समय पर वे स्वयं मुझसे क्षेत्र को विकास को लेकर चर्चा करते रहे है। मुख्यमंत्री गहलोत से मैने क्षेत्र के लिए जो भी मांगा उन्होंने खुले मन से स्वीकार करते हुए हर एक मांग को पूरा किया है इसी बीच क्षेत्र को लगातार मिल रही सौगातो की कड़ी में निम्बाहेड़ा में राजकीय ITI की स्वीकृति होना भी अहम कदम है। आंजना ने बताया की ITI की स्थापना एवं नवीन भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने 10.45 करोड़ रु की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है, ज्ञातव्य हो की इससे पूर्व ही निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ 4 लेन मुख्यमार्ग पर बोराखेड़ी गांव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित नगरपालिका के स्वामित्व वाली भूमि को नवीन ITI की स्थापना हेतु आरक्षित कर दिया गया था एवं नगरपालिका द्वारा सहमति प्रदान करते ही उक्त जमीन को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा ITI की स्थापना हेतु राजस्थान सरकार के खाते में दर्ज कर दिया गया था, अब वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही ITI की स्थापना का मार्ग पूर्णतया प्रशस्त हो गया है।
मंत्री आंजना ने कहा की पूर्व में कई युवाओं के परिजन उनसे मिलते रहे है जिसमे वे महंगी होती शिक्षा पर अपनी व्यथा बताते बताते भावुक हो जाते थे। युवाओं के परिजन बताते थे की कैसे उन्हे अपने बच्चो का भविष्य संवारने के लिए उन्हें निजी तकनीकी संस्थानों में पढ़ाने हेतु अपनी गाढ़ी कमाई व्यय करनी पड़ती है एवं ITI करवाने तक में लाखो रू का व्यय हो जाता है। आंजना ने बताया की इन्ही युवाओं और इनके परिजनों की वेदना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगे रखते समय क्षेत्र में राजकीय ITI खोलने की मांग भी की थी जिसे पूरा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने ना सिर्फ युवाओं को अपने सपने न्यूनतम वित्तीय व्यय में साकार करने के का अवसर दिया है साथ ही ऐसे युवाओं के परिजनों पर वित्तीय भार कम करते हुए उन्हें राहत की सांस लेने का अवसर भी दिया हैं। आंजना ने बताया की राजकीय ITI की स्थापना होने से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निजी संस्थानों के मुकाबले 20% से भी कम राशि व्यय करनी पड़ेगी जिससे उनके ऊपर वित्तीय भार कम तो पड़ेगा ही साथ ही तकनीक के बढ़ते प्रभाव एवं नीत नए स्थापित हो रहे तकनीकी मानदंडों के अनुसार इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट(COPA), मेकेनिक(मोटर व्हीकल), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, सोलर टेक्नीशियन(इलेक्ट्रिकल) जैसे अत्याधुनिक ट्रेड संचालित होने से क्षेत्र में रोजगार के नीत नए अवसर भी मिल सकेंगे।
निम्बाहेड़ा में राजकीय ITI की वर्षो पुरानी बहुप्रत्याशित मांग के पूरा होने पर तकनीकी क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने हेतु प्रयासरत युवाओं एवं उनके परिजनों, विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों सहित विभिन्न निजी औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग का आभार व्यक्त किया।