भगवानपुरा बंद रहा

भगवानपुरा बंद रहा
X

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) गोवंश में फैली लंपी बीमारी को लेकर राजस्थान बंद के आह्वान पर आज भगवानपुरा में गो भक्तों के निर्देशन में संपूर्ण भगवानपुरा की दुकाने एवं प्रतिष्ठान ( आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ) के साथ समूचा भगवानपुरा बंद सफल रहा । जानकारी के अनुसार गौ माता में इन दिनों भारी संकट को देखते हुए गांव के युवा वर्ग गो भक्तों ने गायों (गो वंश ) की सेवा की जिसमें उन्हें काढा पिलाना एवं औषधीय लड्डू बना कर गायों को खिलाने का बीड़ा उठाया इसी के तहत आज गुरुवार को भगवानपुरा में युवा वर्ग ने जगह-जगह आवारा गायों बेलों एवं गोवंश को औषधीय काढ़ा एवं लड्डू खिलाए । इस अवसर पर मिट्ठू पुरी, घनश्याम गाडरी ,रोहित सोलंकी ,अर्जुन सिंह ,चेतन बारी, दिनेश सेन, सोनू सेन ,छोटू सेन, सिद्धार्थ सिंह चुंडावत ,बिट्टू सिंह चुंडावत, अभिषेक सिंह चुंडावत, सुरेश माली ,अर्जुन उपाध्याय ,सुमित बारी, मोहित तंवर ,अंशुल उपाध्याय समेत कई उपस्थित थे साथ ही श्रीजी मेडिकल भगवानपुरा द्वारा निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। गौ माता के इस कार्य में गांव के प्रबुद्ध जनों एवं गौ भक्तों ने तन मन धन से सहयोग दिया

Next Story