भव्य कलश यात्रा जगन्नाथपुरी उड़ीसा में भागवत कथा प्रारंभ
X
By - Bhilwara Halchal |14 March 2024 6:44 PM IST
उड़ीसा BHN चितौड़गढ़ राजस्थान से आये परशुराम भागवत सेवा समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ निज मंदिर से भागवत की कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जिसमे पुरूष सफेद वस्त्र एवं माताए चुनरी में ढोल के साथ मे मुख्य मार्ग से होते हुए पापुड़िया मठ में पहुची जिसमे भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मोड़ ने श्रीमद भगवत कथा का महात्म सभी भक्तों श्रवण कराया कथा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे दोपहर 1 बजे तक रहेगी मौड़ ने अपने प्रवचन में कहा जिस पर भक्ति का एक बार रंग चढ़ता है उसे दूसरा कोई भी वस्तु अच्छी नही लगती है व्यक्ति को अपने कर्मों का भोग यही पर भोगना पड़ता है
Next Story