शुक्रताल में होगी भागवत कथा 

शुक्रताल में होगी भागवत कथा 
X

चित्तौडग़ढ़। श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 4 सितंबर सोमवार से शुक्रताल में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। समिति के व्यवस्थापक मुरलीधर तोषनीवाल ने बताया श्रीमद् भागवत कथा के उद्गम स्थल, वटवृक्ष के नीचे शुक्रताल उत्तरप्रदेश में कथा व्यास भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। भक्तों के रहने भोजन आदि की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है।

Next Story