श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर निर्माण हेतु भागवत कथा का आयोजन 26 सितम्बर से
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2023 2:00 PM IST
चित्तौड़गढ़ :- श्री परशुराम भागवत सेवा समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में सेंगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर सेंती पर मंदिर निर्माण हेतु संगीत में भव्य भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का आयोजन किया जाएगा मंदिर मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र मोड एवं संरक्षक आशीष उपाध्याय ने बताया की कथा व्यास भागवतआचार्य पंडित जनार्दन मोड़ के द्वारा मंदिर निर्माण हेतु भागवत कथा दिनांक 26 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक प्रतिदिन सांय 7:15 बजे से 10:15 बजे तक ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होगा कथा के दोरान सजीव झांकियों सहित कथा प्रसंग को समझाया जाएगा एवं इस कथा में जो भी धनराशि प्राप्त होगी श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर निर्माण में भेंट कर दी जाएगी I
Next Story