भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से, भजन साम्राज्ञी उमा लहरी बाहयेगी भजन गंगा

भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार  से, भजन साम्राज्ञी उमा लहरी बाहयेगी भजन गंगा
X


भीलवाड़ा(हलचल)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आरके आरसी माहेश्वरी भवन में साेमवार से श्रीभागवत कथा का शुभारंभ हाेगा। कथा से पूर्व पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सुबह 9.15 बजे से देवरिया बालाजी मंदिर से आरंभ हाेकर आरके आरसी माहेश्वरी भवन जाएगी। कार्यकम संयोजक अनंत दाधीच ने बताया कि यात्रा में 151 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी। भागवत पोथी का पूजन गजेेंद्र गांधी एवं डीके दाधीच के परिवार द्वारा हाेगा। कथा का वाचन वृंदावन के शिवम कृष्ण महाराज द्वारा हाेगा। कथा सत्र का शुभारंभ कंचन इंडिया के चेयरमैन लादूराम बांगड़ दीप प्रज्जवलित कर करेंगे एवं संत सानिध्य पंचमुखी दरबार के लक्ष्मण दास महाराज का हाेगा। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयाेजन हाेगा। जिसका शुभारंभ 
कंचन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश बांगड़ व सीमा बांगड़ द्वारा किया जाएगा। भजन गायिका उमा लहरी प्रस्तुति देंगी। कथा का प्रतिदिन सुबह 10.15 बजे से शुरु हाेगी।

Next Story