लाम्बिया कला में भैरूजी का मेला लंपी वायरस के चलते नही भरेगा

लाम्बिया कला में भैरूजी का मेला लंपी वायरस के चलते नही भरेगा
X


बनेड़ा-. बनेड़ा क्षेत्र के ग्राम लाम्बिया कला भेरू जी का मेला आयोजित होने वाला इस बार लंबी वायरस के कारण आयोजित नहीं किया जा रहा है
सरपंच विष्णु कंवर पारीक व ग्राम विकास अधिकारी अंकित शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में पशुओं पर तेजी से लंबी वायरस पशुओं में फैल रहा है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए भेरू जी का पशु मेला राज्य सरकार के निर्देश पर निरस्त किया गया।
करोना महामारी के चलते तीन वर्ष पूर्व पशु मेला आयोजित नहीं किया गया अबकी बार लंपी वायरस संक्रमण फैलने के कारण पशु मेला निरस्त किया गया

Next Story