गांगलास में भजन संध्या व कलश स्थापना 21 को

X
By - Bhilwara Halchal |14 Jun 2023 6:39 AM
शिवराज शर्मा ( गांगलास)। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास में 19 जून सोमवार को एक श्याम चारभुजा के नाम चारभुजा मंदिर प्रांगण गांगलास में 1008 रामदास त्यागी के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड रात्रि 8.15 बजे को होगा वहीं विशाल मेला व विशाल भजन संध्या एवं कलश स्थापना 21 जून बुधवार को किया जाएगा।
जिसमें श्रवण सेन्दरी गायक, अशोक जोशी, प्रेम शंकर जाट, मुकेश महादेवा आदि कलाकार उपस्थित रहेंगे। डांसर अंकित , जग्गू राणा एंड कालू डांसर कामेडियन जरसिया मारवाड़ी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
Next Story