ओम बन्ना की जयंती पर भजन संध्या 4 को शोभायात्रा 5 को

ओम बन्ना की जयंती पर भजन संध्या 4 को शोभायात्रा 5 को
X

 भीलवाडा। श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्री ओम बन्ना की 58 वी जयंती पर  4 मार्च रात्रि 8.15 बजे भजन संध्या श्री ओम बन्ना धाम कोदीया pr रखी गई है ।  शोभा यात्रा 5 मार्च प्रातः10 बजे कोटड़ी श्याम मंदिर प्रांगण से सदर बाजार होते हुए जिसमें डिजे मस्क बाजे बेंड रथ केसरिया जड़ें ऊट घोड़े केसरिया साफों में सभी सरदार गण सम्मिलित  होंगे शोभा यात्रा  श्री ओम बन्ना धाम प्रांगण में सभा कार्यक्रम होगा मुख्य अतिथि महाराज कुं लक्ष्यराज सिंह  मेवाड़ विशिष्ट अतिथि चन्द्रभान सिंह  आख्या विधायक चित्तौड़गढ़ विरेन्द्र सिंह  कानावत विधायक मसूदा  बावजी हंनूवत सिंह  बोहेडा होंगे

Next Story