भक्त राम सिंह को आयोजन में अवसर प्रदान होने चाहिए- मधु राठौड़

भक्त राम सिंह को आयोजन में अवसर प्रदान होने चाहिए- मधु राठौड़
X

राजसमन्द// अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मधु कंवर राठौड़ एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीमा कंवर चौहान ने उदयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप कंवर ने संयुक्त रूप से श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अवसर पर मांग करते हुए कहा कि मेवाड़ संभाग के राजसमन्द जिले के आमेट उपखंड क्षैत्र निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त फ़ौजी, कार सेवक राम  सिंह चूड़ावत जिन्होंने 30 अक्टूबर 1990 को  बाबरी मस्जिद दहाने में प्रमुख भूमिका निभाते शीर्ष पर चढ़कर उन्होंने ही गुंबद के ऊपर लगे चिन्हों को तोड़ा था और वहां पर प्रथम भगवा ध्वज फहराया था उन्हें भव्य आयोजन में अवसर प्रदान करने चाहिए। वहीं चुंडावत की तीनों पुत्रियां लीला कंवर चुंडावत, विमला कंवर चुंडावत एवं प्रमिला कंवर चुंडावत ने मंशा जाहिर  करते हुए कहां कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव  के आयोजन में अयोध्या में प्रथम केसरिया ध्वज फहरा कर राम लला के भव्य मंदिर का सपना संजोए ,निरंतर प्रभु श्रीराम भक्ति में  लीन होकर कार्यरत हैं । ऐसे श्रीराम भक्त को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित नहीं किया जाना बड़ी हि विडम्बना है  जिससे हम सब परिजनों को  आहत हुए हैं और हम सब की  तमन्ना है कि 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजन में शिरकत करें।

वहीं महासभा के महिला इकाई उदयपुर जिला प्रताप कंवर ने कहां किमेरा अपने सभी क्षत्रिय महासभा सदस्यों से यह निवेदन है कि हम सब को संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए कि राम सिंह जी चुंडावत को  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में  आमंत्रित कर सकें और वह उसे भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बन सके जिन्होंने की यह उपलब्धि हासिल की थी ।

Next Story