बड़ा बाजार स्कूल में भामाशाह बंग ने सीसीटीवी कैमरे सेटअप सहित भेंट किए
नाथद्वारा दर्पण पालीवाल। शहर के बड़ा बाजार स्थित श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भामाशाह की तरफ से शनिवार को सीसीटीवी कैमरा सेटअप भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह नंदकिशोर बंग और उनके सुपुत्र मोहन बंग का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। बंग परिवार द्वारा विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से 52 हजार कीमत के आठ सीसीटीवी कैमरे सेटअप के साथ लगवाए गए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन शिक्षक राम अवतार ने दिया। भामाशाह नंदकिशोर बंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे से विद्यालय में सुरक्षित वातावरण बनेगा। भामाशाह प्रेरक प्रवीण सनाढ्य ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भामाशाह परिवार का परिचय दिया, साथ ही उनके बचपन से जुड़ी बातों को बच्चों से साझा किया। डाइट प्राध्यापक तन्मय पालीवाल द्वारा भामाशाह परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान बालक -बालिकाओं नृत्य, गीत, कविताएं आदि प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अध्यक्ष उद्बोधन प्रधानाचार्य लीना भट्ट ने देते हुए कहा कि भामाशाह परिवार द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने से विद्यालय के मैनेजमेंट में उत्तरोत्तर सुधार होगा। कार्यक्रम संचालन रविकांत कटारिया ने किया । इस अवसर कमलेश गिरनारा, दुर्गा पालीवाल, सविता सोनी, रमेश पालीवाल, अरविंद मेचन्द, आशा लोधा, डॉली लोधा सहित स्टॉफ मौजूद था।