पर्यावरण मित्र ईरांस को पोधो को पानी पिलाने के लिये भामाशाह ने भेट किया पानी का टैंकर

रायला(प्रह्लाद तेली)। क्षेत्र ईरांस पर्यावरण मित्रों को हर घर पौधे व चारागाह में लगाये पौधे तथा ईरांस रायला सड़क पर लगाये पोधो को पानी पिलाने हेतु एक भामाशाह ने पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस को साढ़े सात हजार लीटर क्षमता पानी वाला टेंकर जिसकी लागत एक लाख एक हजार रुपए का भेट किया ।
टैंकर पर चित्रकारी की गई है जिसमे आगे भाग पर बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ओर शिक्षा जीवन का आधार है स्लोगन लिखा हुआ है तथा पीछे गांधी जी के तीन बन्दर बनाये जो बुरा मत देखो ,बुरा मत सुना और बुरा मत बोलो व पेड़ धरती का श्रगार है । टैंकर के बाई ओर जीवन को बचाना हर दिन पेड़ लगाना है , जन जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश । जल बचाये कल बचाये , पर्यावरण को स्वच्छ बनाये आओ हम सब पेड़ लगाये । नशा छोड़ो , घर को जोड़ो वही टैंकर के बाई ओर हरियालो ईरांस ,पर्यावरण मित्र मंडल ईरांस , पेड़ लगाओ पुण्य कमाओ सहित एक कदम स्वच्छता की ओर , स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन लिखाये गये है ।
ग्रामीणों ने टैंकर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और पंडित ने शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर पूजन करके मुँह मीठा करवाया गया । साथ ही युवाओ को 25 युवाओ को टीशर्ट दिये गये जो हर समय पेड़ पौधों की सुरक्षा व देखरेख में अवल रहते है । युवाओ को टीशर्ट व टैकर की खुशी में पौधे लगाये गये व पौधो को टैंकर की मदद से पानी पिलाये गये है ।
इस मौके पर शिक्षाविद कैलाश सुथार , जगदीश शर्मा ,सरपंच जुवारा भील , मुलदास वैष्णव , रतन लाल जाट , शांतिलाल टेलर , ओमप्रकाश आमेटा , मदनलाल आमेटा , देबी लाल , जमनादास वैष्णव , आशीष सोलकी , गोविन्द प्रसाद , अर्जुन शर्मा , शंकर गर्ग , हरफूल ईनाणी सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे ।
वही युवाओ में नेहरू युवा संस्थान ईरांस के अध्यक्ष सांवर जाट , सचिव महेन्द्र जाट , कोषाध्यक्ष मुकेश जाट , गोविंद राम जाट , बाबूलाल जाट , राकेश शर्मा , कन्हैया लाल , प्रभु लाल जाट , त्रिलोचन वैष्णव , पुखराज जाट , बद्री बलाई , गोगाराम बलाई , प्रकाश जाट , भेरू जाट ,मुकेश गिरी , सुरेश जाट ,माधव जाट , महावीर वैष्णव , शिवराज जाट सहित कई युवा मौजूद रहे थे ।
अब तक ग्राम पंचायत व युवाओ के द्वारा घर घर के बाहर 350 पौधे व टिगार्ड भामाशाह के सहयोग से , 251 पौधे नेहरू युवा संस्थान के द्वारा चारागाह में , 1500 पौधे ग्राम पंचायत के द्वारा चारागाह में लगाये गए है पौधे ओर ग्रामीणों युवाओ व ग्राम पंचायत के द्वारा ईरांस रायला सड़क के किनारे 200 पौधे के साथ आंवण माता के रास्ते पर खेलमेदान मे पौधे लगाये जा चुके है ।
वही युवाओ सांवर जाट , गोविन्द जाट , राजेन्द्र के द्वारा बताया गया कि भामाशाह के सहयोग से पौधे व टिगार्ड मिल थे जिससे ग्राम को हराभरा बनाया गया है और आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर सुविचार से सुशोभित टैकर पोधो को पानी पिलाने के लिये गुप्त भेट किया गया जिसका आभार व्यक्त किया गया है ये जानकारी युवाओ के द्वारा दी गई है ।