भंवर बने राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के तहसील अध्यक्ष
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 10:50 AM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र प्रजापत ने महासभा का विस्तार किया, जिसमें तहसील अध्यक्षों की घोषणा की | जिस दौरान कोटड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर जावल निवासी भंवरलाल पिता नारायण लाल प्रजापत को मनोनीत किया | साथ ही भंवर लाल को तहसील कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश भी दिया | भंवर लाल के तहसील अध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं ||
Next Story