भारतीय अफीम किसान विकास समिति भारतीय किसान यूनियन ने दि‍या धरना, सौंपा ज्ञापन

भारतीय अफीम किसान विकास समिति भारतीय किसान यूनियन ने दि‍या धरना, सौंपा ज्ञापन
X

चित्तौडगढ । भारतीय अफीम किसान विकास समिति वहां भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ नए अलग-अलग दो ज्ञापन दिए एक ज्ञापन  सीओ के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई अफीम नीति 2023-24 को सही करने बाबत भारत को दवाइयों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीवन रक्षक दवाइयां बनाने के लिए विदेशी जीवन रक्षक दवाइयों का आयात बंद कर रकबा बढ़ाने के लिए दस आरी से 15 आरी करने की मांग 1998 से रुके हुए सभी अफीम किसानों के लाइसेंस बहाल करने की मांग 5 लाख नए अफीम किसानों को लाइसेंस देने की मांग भ्रष्टाचार व नशे का कारोबार बंद करने के लिए ऑनलाइन वित्त मंत्रालय से पट्टे देने की मांग एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग नदिया जोड़ने की मांग इंडियन एग्रीकल्चर प्राइस सेट अंग्रेजो के द्वारा बनाया गया कानून हटाने की मांग और फसल बीमा योजना में पैसे दिलाने, किसानों के ऋण माफी, ओबीसी जनगणना की मांग की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरु लाल जाट ने की। मुख्य अतिथि रामनारायण जाट प्रतापगढ़ राष्ट्रीय अध्यक्ष गांव बोरी जिला उपाध्यक्ष हरिसिंह चुंडावत चावंडिया वभाणुजा मोतीलाल जणवा, मुकेश जाट अमरपुरा भेरूसिंह राजावत चडोल जयपाल और राधेश्याम खटीक वकील साहब पूर्व थानेदार शंकरलाल राव व अन्य किसान उपस्थित थे। संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर निर्णय लिया है कि हर महीने 26 तारीख को चित्तौड़गढ़ में धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा। 

Next Story