भाविप पदाधिकारियों ने गौशाला में गायों को खिलाया चारा
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 4:09 PM IST
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भारत विकास परिषद के माध्यम से संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन भी शाहपुरा की पशुपतिनाथ गौशाला में सभी 350 पशुओं को हरा चारा खिलाया गया
इस अवसर पर संत शिवचेतनजी महाराज कदमा धाम, परिषद के अध्यक्ष जयदेव जोशी, अनिल लोढा प्रकल्प प्रभारी, राजेश धाकड़, उमेश जागेटिया, रामेश्वर बसेर, सत्यनारायण सेन, दिलीप जैन, जयशंकर पाराशर, सूर्यप्रकाश शारदा, भगतराम काबरा, ओमप्रकाश सनाढ्य एवं परिषद के सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष जयदेव जोशी ने सहयोग दाता सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Next Story